VPS Hosting In Hindi 2024: सबसे पहले दोस्तों आपको VPS का फुल फॉर्म बता देते है VPS का मतलब Virtual Private Server होता है| VPS एक ऑनलाइन सर्विस देने वाली सेवा है जोकि हमे Web Hosting जैसी सेवा देती है दोस्तों, अगर आप भी एक ब्लॉगर या YouTuber है तो आपको VPS Hosting In Hindi के बारे में जरुर पता होगा|
वैसे तो मार्किट में बहुत से होस्टिंग कंपनी उपलब्ध है जोकि वेब होस्टिंग उपबल्ध कराती है लेकिन आज में आपको VPS Hosting के बारे में बताने वाला हूँ VPS Hosting क्या है यह कैसे काम करता है क्या हमें VPS Hosting का यूज़ करना चाहिए या नही? इन सभी प्रश्नों का उत्तर में देने वाला हूँ तो चलिए शुरू करते है|
Table of Contents
VPS Hosting in Hindi 2024
VPS Hosting का उपयोग ज्यादातर उन वेबसाइट के ओनर यूज़ करते है जिनके वेबसाइट पर एक लिमिट ट्रैफिक आता है और VPS Hosting का यूज़ आजकल नये ब्लॉगर ज्यादातर करने लगे है अगर भी एक नये ब्लॉगर है और एक सस्ते वेब होस्टिंग को खरीदना चाहते है तो Hostinger से आप एक अच्छा और सस्ता वेब होस्टिंग ख़रीद सकते है| Buy Cheap Web Hosting 70% off
Read, Also: Adsense Highest CPC Keywords in India
VPS Hosting को हाइब्रिड होस्टिंग भी कहा जाता है, क्योकि यह एक फिजिकल सर्वर पर शेयर किया हुआ, ज्यादा एन्वॉयरमेंट होने के साथ साथ डेडिकेटेड सर्वर के जैसे काम करता है। इसलिए यह शेयर्ड होस्टिंग और डेडिकेटेड होस्टिंग के बिच, एक ब्रिज का काम करता है। VPS को लोग virtual dedicated server (VDS) भी कहते है।
Web Hosting या Hosting क्या है?
Web Hosting का साधारण सा मतलब है Internet की दुनिया पर एक जगह लेना जिसपर आपअपनी website को रख सकें और आपकी Website को दुनिया भर में इन्टरनेट के जरिये कहीं से भी Access(देख) किया जा सके। इस जगह को हम Web Server कहकर refer करते हैं,
Read, Also: Bluehost Web Hosting Review in Hindi
Web server एक Computer ही होता है जो हमारे Computer से थोडा ज्यादा शक्तिशाली (powerful) और 24×7 इन्टरनेट से connected रहता है ये Server कई तरह के होते हैं और अभी हम इनमें से ही एक type के बारे में बात कर रहे है। जिसको हम VPS Hosting के नाम से जानते है|
Best Web Hosting Provider कंपनी लिस्ट
एक बेस्ट Share WebHosting से अच्छा VPS Hosting होता है मैंने खुद में सस्ते वेबहोस्टिंग को खरीदा था पर उसका यूज़ करने से मेरी वेबसाइट की स्पीड बहुत स्लो हो गयी थी फिर मैंने एक VPS Hosting को खरीदा, सस्ती होस्टिंग के चक्कर में मेरा सारा पैसा बेकार हो गया, फिरसे में होस्टिंग को खरीदा Hostinger.com से|
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए या फिर अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाने के लिए इन्टरनेट की दुनिया में आपको एक जगह खरीदना होता है जिसको हम इन्टरनेट की दुनिया में वेब होस्टिंग कहते है| निचे में आपको कुछ फेमस होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी का नाम बताने वाला है जिनके प्लान आप देख कर अपने पसंद के हिसाब से खरीद सकते है|
- Hostinger
- BlueHost
- A2 Hosting
- HostGator
- SiteGround
उपर मैंने आपको 5 सबसे अच्छे और सस्ते VPS Hosting प्रोवाइडर कंपनी का नाम बताया है आप अपने पसंद अनुसार VPS Hosting को खरीद सकते है| इन सभी वेब होस्टिंग कंपनी के सर्विस और सुरक्षा बहुत अच्छी है|
Read, Also:
VPS Hosting के फ़ायदे
ऑनलाइन दुनिया में आजकल कुछ ज्यादा ही फ्रॉड होने लगे है कुछ लोग थोड़े पैसे बचने के चक्कर में गलत होस्टिंग को खरीद लेते है जोकि उनकी आवस्यकता नही होती है तो मैं आपको VPS Hosting के फायदे के बारे में बताने वाला हूँ|
ज्यादा शक्तिशाली
हमने इसके बारे में बहुत सारे बाते की हैं तो इस बारे में तो कोई शक नहीं की यह एक नार्मल शेयर्ड सर्वर से काफी फ़ास्ट होता है। जैसा आपको पहले भी बताया गया है की आपको अगर ज्यादा संसाधनों का इस्तेमाल करने वाली वेब एप्लीकेशन बना रहें है तो आपको VPS का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
VPS Hosting सेवा लेते समय आपके पास इसका भी आप्शन आएगा की आपको इसमें RAM और Prosesor किस प्रकार का चाहिए यहाँ पर आप जिस तरह का भी हार्डवेयर चुनते हैं आपको बाद में उसके अनुसार ही स्पीड (Speed) को दिया जाता है|
महंगा नहीं
अगर आप VPS की जगह पर अपना खुद का सर्वर प्रेफर करना चाहते हैं तो आपकोजान लेना चाहिए जोकि एक पूरे सर्वर के मुकावले यह काफी सस्ता होता है। इसमें आपको मेंटेनेंस के खर्च की चिंता करने की भी कोई जरूरत नहीं होगी।
अगर आप अपना खुद का सर्वर बनाने चाह रहे हैं तो इसे बनाने और मेंटेनेंस करने में आपका बहुत ज्यादा खर्च होने वाला है जबकि VPS में ऐसा कुछ नहीं है और ऊपर से आप इसे जब चाहें तब छोड़ भी सकते हैं।
अंतिम शब्द
मैं अपने इस पोस्ट के अंतिम शब्द में यही कहना चाहता हूँ की VPS क्या है? इसके बारे में मैंने उपर आपको सारी जानकारी दे दी है और अगर आपका VPS Hosting को समझने में या फिर कोई और प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपको जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयत्न करूंगा, और अगर मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख VPS क्या है? VPS Hosting In Hindi 2022 आपको पसंद आया हो तो प्लीज इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे इस वेबसाइट पर ऐसे ही लेख पढने के लिए रोजाना विजिट करते रहें, धन्यवाद
1 thought on “VPS क्या है? VPS Hosting In Hindi 2024”