दोस्तों, Internet की दुनिया में कमाई का सबसे अच्छा तरीका Blogging भी हो सकता है तो आज आपको मैं Blog Kaise Banaye और Blog से पैसा कैसे कमाये के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप भी अपना एक खुद का Free Blog Website बना कर Online Paisa कमाना शुरू कर सकते है|
दोस्तों, क्या आपको पता है कि लोग आजकल Blog या Website बनाकर लाखों रूपये कमा रहे है, कुछ लोग पहले Blog को Part Time जॉब के रूप में करते थे पर अब Full Time कर रहे है क्योंकि नौकरी से कई ज्यादा पैसा अपनी ब्लॉग Website से कमा रहे है बस आपको किसी भी फील्ड में थोडा बहुत नॉलेज होना चाहिये जिसे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से लिख कर लोगो को बता सकते है और इन्टरनेट की दुनिया में अपना एक पहचान बना सकते है तो अगर आपको भी एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना है और वेबसाइट से पैसा कमाना है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें|
प्रोफेशनल Website Kaise Banaye में बनाने के लिए इन्टरनेट पर कई सारे Platform उपलब्ध है पर में आपको सबसे Popular उन दो Platform के बारे में बताने वाला हूँ जिस पर आप एक Website Kaise Banaye in Hindi काम कर लाखो रूपए कमा सकते है
Free Blog और Website बनाने से पहले आपको कुछ बातो का पता होना जरूरी होना चाहिये जोकि नीचे Heading के रूप में दिए गये है|
Blog Kya है क्या 2023 में ब्लॉग Start कर सकते है?
दोस्तों जब आप Internet(Google) पर कुछ भी Search करते है तो आपको बहुत सारे रिजल्ट आपको दिखाई देते है उस रिजल्ट को कोई ओर नही हम और आप लोग ही लिखते है, जैसे की मैंने ये Post लिखा है तो मैं एक ब्लॉगर हुआ जिसे आप लोग Blogger कहते है, दोस्तों आपके पास जो भी Knowledge है उसे आप Blog पर शेयर कर के Internet से Online पैसा कमा सकते है |
उदहारण के लिए जैसे की आपने Google पर Search किया “How To Start A Free Blog” जिससे आपको कई सारे Result मिल जाता है जिस में आपका Answer दिया रहता है जो Blog जितना अच्छा Post लिखता है ओ उतना अच्छा Google में Rank करता है|
दोस्तों एक प्रोफेशनल Blog Website बनाने के लिए Computer Language का ज्ञान होना जरुरी है पर इसके बिना भी आप एक Free Blog Website बना सकते है जी हा ! तो चलिए मे आपको Free में Blog Website बनाना बताता हूँ|
Website Kaise Banaye Full Guide Step by Step
दोस्तों अगर आपको Computer और Internet का उपयोग करना अच्छे से आता है तो Blogging आपके लिए सरल हो सकता है| आज मैं आपको Free के दो Popular तरीके बताने वाला हूँ जिस पर आप काम कर के अपने Blogging career start कर सकते है|
1. Blogger
2. WordPress
यही दो Platform है जो जिस पर आप एक Free Blog Website बना कर Online पैसे कमा सकते है| मैं आपको Step By Step बताता हूँ, इस Post में मैं केवल आपको Blogger.com Free में Website बनाना सिखाऊंगा|
Blogger पर Free Blog Website Kaise Banaye
आपकी जानकारी के लिये बता दू कि Blogger Google का एक फ्री Product है जो एक Free प्रोफेशनल Blog Website बनाने में काफी Popular है आजकल जो बड़े बड़े Blogger है उन्होंने सबसे पहले Blogger से सुरुआत की थी फिर Paid का Advance उपयोग कर रहे है आप भी Blogger से अपने career की सुरुआत कर सकते है| मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सीखने के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप Practical Digital Marketing Skills सीख सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको www.blogger.com पर जाना है
2. आपको ब्लॉग Create करने के लिए सबसे पहले अपने Gmail Account से Signup करे
3. अब आपको अपनी Profile सेट करनी होगी उसके बाद आपको Create Blog पर Click करके निचे दिए गये Step को follow करे |
Title
सबसे पहले आपको अपने अनुसार अपने Blog का Title डालना होगा जैसा की ऊपर दिए गये Image के Title में मैंने Blogging King डाला है ऐसे ही आपको अपने Blog का नाम डालकर Next पर Click करना है
Address
आपको Address में अपने blog से Related keyword को डालना है या फिर आप अपने Title को Address में डाले अगर आपका Domain available होगा तो लाल पट्टी के निचे “This blog address is available.” लिखा आएगा जैसा की ऊपर दिए गये Image में आप देख सकते है|
Theme
अब आपको अपना theme select करना होगा आप अपने हिसाब से theme को select कर सकते है आप Theme को कभी भी आसानी Change कर सकते हो|
Create Blog पर क्लिक करते ही आपका Blog Ready हो जायेगा, अब आप अपने ब्लॉग पर अच्छे अच्छे Post लिखकर उसे Publish कर सकते है जब आपके Blog पर थोड़ा बहुत Traffic आने लगेगा फिर आप उसे Google AdSense से Monetize करके पैसा कमाना शुरु कर सकते है|
Free के Blog को प्रोफेशनल ब्लॉग में कैसे बदले
Step- 1. सबसे पहले अपने Free वाले Blog के लिए Best Theme को Download करें|
Step- 2. Free Blog के लिए Best Logo और Favicon को Design करें|
Step- 3. Blog में Social Media Icon को जरूर लगायें|
Step- 4. Blog पोस्ट के लिए अलग-अलग Categories को बनाये|
Step- 5. अपने Blog के Interface और Navigation को सरल बनाये|
Step- 6. Top-Level Domain को Add करें|
Step- 7. Blog के लिए Instagram, YouTube, Facebook पर Official Page जरूर बनाये|
Step- 8. Blog में About us, Contact us, Privacy Policy, Disclaimer जैसे Page को जरूर Add करें|
Step- 9. Blog Website में Search पेज को जरुर लगाये|
Step- 10. Free के Blog पर Google AdSense का Approval ले और विज्ञापन लगाये|
तो दोस्तों आप लोग इस तरह से अपने Free वाले Blog को प्रोफेशनल Blog के रूप में बदल सकते है, दोस्तों कई बार बहुत सारे Blogger के Google AdSense का Approval नही मिलता है क्योंकि जो यह सोच कर Blogging start करते है कि आज Blog बनाऊंगा और दो चार Post लिखने के बाद Google AdSense का Approval ले लूँगा तो ऐसा नही होता है मेरे दोस्तों ! बिना मेहनत के कुछ नही मिलता.
Free के Blog पर Google AdSense का Approval कैसे ले
Blog को Setup करने के बाद जब आप अपने Blog पर 20 से 25 Post लिख लेते है और उस पर कुछ Organic Traffic आने लगे तब आप अपने Blog को Google AdSense के लिए Apply करें| क्योकि अगर आप अपने ब्लॉग को Monetize भी कर लेते है तब भी आपकी कोई Earning नही होने वाली क्योंकि अगर आपके Website पर कोई भी Visit ही नही तो आप AdSense की Ads किसको दिखाओगे, जब तक आपके ब्लॉग पर थोड़ी बहुत Traffic नही आ जाती तब तक आप उसे Google AdSense के लिए Apply न करें, अपनी Website को कम से कम 2 Month पुराना होने दे उसके बाद Apply करें अगर उसके बाद भी आपका Blog Monetize नही हो रहा है तो यहा Click करें|
Blogging करने के फायदे
1. Blogging करने का सबसे बड़ा फ़ायदा आपकी खुद की Personal Branding बनती है|
2. Blogging करने के लिए कोई Time नही होता आप कभी भी कहीं भी कर सकते है|
3. Blogging से आप Internet में Famous हो सकते है|
4. Blogging आपको एक सामान्य नौकरी से कई ज्यादा पैसे देती है|
5. Blog से आप Google AdSense के अलावा Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है|
6. और सबसे बड़ी बात आप खुद के Boss रहते है|
7. Blogging में सफल होने के बाद आप अपनी खुद की eBook लिख सकते है|
8. Blogging करने से आपको Internet की ज्यादा जानकारी हो जाती है|
9. Blogging करने से आप अपने Blog पर Sponser Post, Product Review करके बड़ी बड़ी कंपनी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ दोस्तों, कि आपको हमारे इस Post से ब्लॉग Start करने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इस Post को Follow करके आप अपने लिए एक खुद की Free Blog Website Kaise Banaye और उस पर Google AdSense का Approval लेकर पैसा कमा सकते है, तो दोस्तों मिलते है आपसे अपने नए Post में| अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है मै आपकी जरूर Help करूंगा|
यह भी पढ़ें
Thank u
Ek No bhai
Good