शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi?

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Share Market Kya Hai और शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी विस्तार रूप से देने वाले है और साथ ही साथ आपको शेयर मार्किट को कैसे सीखा जाता है इसके बारे में भी जानकारी देने वाले है तो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े और इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें, चलिए शुरू करते है|

इस दुनिया मैं पैसा कौन नहीं कामना चाहता है पैसा इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत जरुरी है अगर हमारे पास पैसा है तो हम अपने सपनो को पूरा कर सकते है और अगर हमारे पास पैसा नहीं है तो हमारे सपने सपने ही रह जाते है इसलिए दुनिया मे लोग पैसे को बहुत अहमियत देते है क्योकि अगर आपके पास पैसा है तो इज्जत। घर। गाड़ी। रिश्तेदार। दोस्त सब कुछ है लेकिन ये बिलकुल सच भी नहीं है आप पैसे से सब कुछ नहीं खरीद सकते है बहुत कुछ खरीद सकते है लेकिन सब कुछ नहीं खरीद सकते है

दुनिया मे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है कुछ लोग नौकरी करके पैसे कमाते है तो कुछ लोग बिज़नेस करके तो कुछ लोग अपना खुद का कारोबार करके और कुछ लोग पैसो को दाव पर लगा कर ढेर सारे पैसे कमा लेते है पर ये लोग पैसे कहा लगते है और ऐसे कौन से जगह है जहा पैसे दाव पर लगा के ढेर सारे पैसे कमाये जाते है जी हॉ दोस्तों वो जगह है शेयर मॉर्केट स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार जहा पर आप अपने पैसे लगा के ढेर सारे पैसे कमा सकते है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपको शेयर मार्केट के बारे मे बताएंगे Share Market Kya Hai? What is Share Market in Hindi.

Share Market क्या है? What is Share Market?

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर बहुत साऱी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते है ये ऐसी जगह होती है जहाँ पर कोई भी इंसान अपने पैसे को लगा कर पैसा कमा भी सकता और गवा भी सकता है किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाना आप जितने भी परसेंट के उस कंपनी के शेयर खरीदते है आप उस कंपनी के उतने परसेंट के मालिक हो जाते है

यह भी पढ़ें : Email Id Kaise Banaye सिर्फ 2 Minutes में

इसका मतलब यह होता है की अगर फ्यूचर मे उस कंपनी को फायदा होता है मुनाफा होता है तो फायदा आपको भी होगा और अगर उस कंपनी को नुकसान/घाटा होता है तो वो नुकसान /घाटा आपको भी होगा और आप जितने पैसे लगते है आपके सारे पैसे डूब जाते है जिस तरीके से शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान है ठीक उसी तरीके से पैसे गवाना भी आसान है क्योकि स्टॉक मार्केट मे बहुत तेजी से उतार चढ़ाव होते रहते है|

शेयर मार्केट मे शेयर कब खरीदने चाहिए?

स्टॉक मार्केट मे शेयर खरीदने से पहले आप इस लाइन मे पहले अपना अनुभव चेक कर लीजिये आपको अपना अनुभव बढ़ा लेना चाहिए की कब इन्वेस्ट करना चाहिए कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए कैसी कंपनी मे आपको अपने पैसे लगाने चाहिए तब जाकर आपको फायदा होगा इन सभी चीज़ो के बारें मे पता लगाए नॉलेज इकठ्ठा करें तब जाकर आप स्टॉक मार्केट मे कोई निवेश करें शेयर मार्केट मे कौन से कंपनी का शेयर गिरा है या शेयर बढ़ा है इसका पता लगाने के लिए आप इकोनॉमिक्स टाइम्स जैसे पेपर पढ़ या फिर टीवी बिज़नेस न्यूज़ देख सकते है जहा से आपको शेयर मार्केट के बारे मे स्टॉक मार्केट के बारे मे बहुत सारी जानकारी मिल जायगी

यह भी पढ़ें : Top 10 Business Ideas in Hindi 

आप शरुवात मे शेयर मार्केट मे स्टॉक मार्केट मे थोडे से पैसे निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा पैसे का नुकसान न सहना पड़ सके जैसे जैसे आपका इस फील्ड मे अनुभव बढ़ेगा आप निवेश भी बढ़ा सकते है शेयर मार्केट मे निवेश करने से पहले आपको उसके मे बहुत सारी जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए वरना मार्केट मे धोखे बहुत सारे मिलते है

शेयर मार्केट मे शेयर कैसे खरीदा जाता है?

शेयर मार्केट मे शेयर खरीदने से पहले आपको एक Demat Account बनाना होता है इसके भी दो तरीके होते है-

  1. आप किसी Broker दलाल के पास जाकर के अपना Demat Account ओपन करा सकते है
  2. आप किसी बैंक मे जाकर के अपना Demat Account ओपन करा सकते है

लेकिन अगर आप एक Broker के पास से अपना Demate Account ओपन करवाते है तो अच्छा रहेगा क्योकि अच्छे से वो मैनेज करेगा अच्छे से आपको सपोर्ट मिलेगा वो अच्छी कंपनी Suggest करते रहते है और आप अपने पैसे लगा सकते है ऐसा करने के लिए वो आप से कुछ चार्ज भी करते है कुछ कमीशन भी लेते है|

Demat Account मे हमारे शेयर के पैसे रखे जाते है जिस तरीके से हम किसी बैंक मे अपना अकाउंट ओपन करवाते है और उसमे अपने पैसे रखते है ठीक उसी तरीके से अगर शेयर मार्किट मे आप निवेश करते है आपके पास एक Demat Account होना चाहिए क्योकि कंपनी को मुनाफा होने के बाद जितने भी पैसे मिलते है वो सारे के सारे आपके Demat Account मे ही जाते है न की आपके Saving Account मे Demate Account आपके Saving Account से लिंक रहते है आप जब चाहे अपने Demate Account से Saving Account मे पैसे Transfer कर सकते है

यह भी पढ़ें : 150+ Adsense High CPC Keywords In India

Demat Account बनाने के लिए आपका किसी बैंक मे Saving Account होना बहुत जरुरी होता है और Proof के लिए Pan Card के कॉपी और Address Proof के लिए आप Aadhaar Card की कॉपी लगा सकते है|

शेयर कहा खरीदे और बेचे जाते है?

शेयर खरीदने और बेचने के लिए जरुरत पड़ती है Stock Exchange की इंडिया मे Main दो Stock Exchange है वो है Bombay Stock Exchange (BOE) and National Stock Exchange (NSE) यही पर शेयर खरीदे और बेचे जाते है ये जो Broker होते है ये Stock Exchange के Member होते है और इन्ही के वजहें से हम Share Exchange में Trending कर सकते है

यह भी पढ़ें : Mobile से Facebook Account Delete कैसे करें?

अगर आप भी शेयर मार्केट में ढेर सारे पैसे कामना चाहते है तो इसके बारे मे आपको पूरा जानकारी हासिल करना चाहिए बिना जानकारी के आप इसमे निवेश करते है तो घाटा होने का नुकसान होने का बहुत ज्यादा खतरा होता है|

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आज का यह पोस्ट Share Market Kya Hai और Share Market से पैसा कैसे कमाए? कैसा लगा, हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपका कोई शेयर मार्किट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है और ऐसे ही नॉलेज वाले आर्टिकल को पढने के लिए AnilTechYT.in वेबसाइट को विजिट करते रहें, धन्यवाद

Leave a Comment