Facebook Account Delete Kaise Kare: दुनिया का सबसे Popular सोशल मीडिया Platform फेसबुक(Facebook) है जिसके संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग है| इन्टरनेट की दुनिया में लोग सबसे ज्यादा समय Facebook पर बिताते है ऐसे में बहुत से लोगो को फेसबुक पर कुछ न कुछ परेशानी हो जाती है और लोग अपने फेसबुक अकाउंट को कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए फेसबुक से हटा देना चाहते है तो ऐसे में लोग गूगल पर सर्च किया करते है कि Facebook Account Delete Kaise Kare.
अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहें है आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Facebook Account Delete कैसे करें? हमेशा के लिए, तो दोस्तों, इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले|
Mobile से Facebook Account Delete कैसे करें?
दोस्तों, फेसबुक अकाउंट को हम दो तरीके से डिलीट कर सकते है –
पहला हम अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक से Deactivate कर दे जिससे हमारा फेसबुक अकाउंट किसी को भी नही दिखाई देगा और हम जब चाहे इसे दुबारा फेसबुक पर दिखा सकते है, मतलब कि हम अपनी I’D को Hide कर दे|
दूसरा तरीका फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना का है जिसके बाद हमारा फेसबुक अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा, जिसे हम कभी भी दुबारा नही ला सकते है|
इस पोस्ट में हमने दोनों तरीको से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के बारे में बताया है आपको अपने अनुसार दिए गये स्टेप को फॉलो करके फेसबुक अकाउंट को डिलीट क्र लेना है|
How To Deactivate Facebook Account
दोस्तों, जैसा कि मैंने पहले ही आपको बताया है कि Facebook Account Delete करने के दो तरीके है यह फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का पहला तरीका है जिसे हम लोग आसान भाषा में Facebook Account Deactivation भी बोल सकते है, फेसबुक अकाउंट Deactivate करने से आपका अकाउंट फेसबुक से डिलीट हो जायेगा लेकिन आप इसे जब चाहे वापस ला सकते है, कुछ लोग चाहते है कि मेरा फेसबुक अकाउंट कुछ समय के लिए फेसबुक पर किसी को भी न दिखे तो ऐसे में लोग Facebook Account को Deactivate कर देते है और उनका अकाउंट फेसबुक पर किसी को भी नही दिखता है ( जिसे हम फेसबुक अकाउंट डिलीट ही मान सकते है )
तो चलिए जानते है कि हम अपने फेसबुक अकाउंट को Deactivate या डिलीट कैसे करें?
Facebook Account को Deactivate करने का तरीका
Step – 1
सबसे पहले आपको अपना फेसबुक एप्लीकेशन को Open कर लेना है,
Step – 2
अब आपको Right Side में 3 डॉट दिख रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना है,
Step – 3
अब आपको Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 4
अब आपको कई आप्शन दिखाई दे रहा होगा, सबसे ऊपर Personal Information के आप्शन पर आपको क्लिक करना है
Step – 5
अब आपको आपका फेसबुक नाम, मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस दिखाई दे रहा होगा, सबसे निचे आपको Manage Account का आप्शन दिख रहा होगा आपको उसी पर क्लिक करना है
Step – 6
अब आपको एक नया पेज दिखाई दे रहा होगा जिसमे आपको Right Side के निचे Deactivate का आप्शन देख रहा होगा, आपको Deactivate वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 7
अब आपको अपने Facebook I’d का पासवर्ड डालना होगा, पासवर्ड डालकर आपको निचे Continue वाले आप्शन पर क्लिक करना है
दोस्तों, जैसे ही आप अपना पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करेंगे, तुरंत आपका अकाउंट Deactivate हो जायेगा, जैसे ही आपका अकाउंट Deactivate होता है उसके तुरंत बाद आपका अकाउंट फेसबुक कसे हटा दिया जायेगा, जिसे आप जब चाहे वापस ला सकते है|
अकाउंट Deactivate होने के बाद आपको दुबारा अपनी I’d को Log In नहीं करना है क्युकी कैसे ही आप अपने अकाउंट को Log In करोगे आपका अकाउंट फिर से Active हो जायेगा और Facebook पर दिखाई देने लगेगा|
Also Read
How To Delete Facebook Account Permanently
दोस्तों, जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर देते है तो आप उसे दुबारा ओपन नही कर सकते|
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें-
Step – 1
सबसे पहले आपको अपना Facebook Application को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको Right Side में 3 डॉट वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 2
अब आपको निचे Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है

Step – 3
Settings पर क्लिक करने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करके Account Ownership and Control वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 4
Account Ownership and Control पर क्लिक करने के बाद अब आपको Deactivation and Deletion वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 5
Deactivation and Deletion पर क्लिक करने के बाद आप 2 आप्शन दिखाई दे रहा होगा, पहला Deactivate Account और दूसरा Delete Account |
अब आपको दुसरे वाले आप्शन Delete Account पर क्लिक करके Continue वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 6
Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, सबसे निचे आपको Continue to Account Deletion वाले आप्शन पर क्लिक करना है
Step – 7
Continue to Account Deletion पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे निचे की ओर Delete Account का आप्शन दिखाई देगा,
अब आपको Delete Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है
दोस्तों, जैसे ही आप Delete Account पर क्लिक करंगे उसके तुरंत बाद आपका Permanently Facebook Account Delete हो जायेगा|
अंतिम शब्द
तो दोस्तों, आज हमने आपको Facebook Account Delete Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़ कर या चित्र को देख कर बहुत ही आसानी के साथ आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है|
उम्मीद करता हूँ कि आज का यह लेख Mobile से Facebook Account Delete कैसे करें? आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही नॉलेज वाले पोस्ट को पढने के लिए हमारे वेबसाइट AnilTechYT.in को विजिट करते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, धन्यवाद
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥
अपना सुझाव देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, हम आपको इस वेबसाइट पर इससे से अच्छे अच्छे जानकारी देते रहेंगे।