WhatsApp Status Kaise Download Kare पूरी जानकारी हिंदी में 2023

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि WhatsApp Status Download Kaise Kare या Kisi Ka WhatsApp Status Kaise Download Kare के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे आप भी इस का इस्तेमाल करके Status Download कर सकते है केवल भारत में ही नही यह पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मिडिया प्लेटफार्म है

जब हमारा कोई friends अपने whatsapp पर कोई विडियो या फोटो status लगाता है और हमें वह status पसंद आ जाता है तो हम उस status को डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ही status डाउनलोड कर सकते है

क्या आपको पता है कि भारत में whatsaap user कितने है whatsapp में status के आने से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है पिछले 2- 3 सालो से इसके user में काफी वृद्धि हुई है वहीँ भारत में whatsapp के लगभग 400 million से ज्यादा user Active रहते है

ऐसे में इस्तेमाल किया गया आपका फोटो या विडियो आपके whatsapp status में 24 घंटे तक save रहता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और WhatsApp Status Save Kaise Kare आज हम इस विषय में बात करने वाले है|

यह भी पढ़े

WhatsApp Status Kaise Download Kare

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप किस तरह से WhatsApp Status Kaise Save Kare इस सभी तरीको में से जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है आप उस तरीके का इस्तेमाल करके whatsapp status download कर सकते है तो चालिए पूरे proses को step by step समझते है|

Step 1:

WhatsApp Status Download करने का हमारा या पहला स्टेप है इस पहले स्टेप में हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन से कोई भी aap download किये बिना किसी दूसरे का status download कर सकते है|

आप जो भी whatsaap status देखते है वह status आपके File Manager में 24 घंटे के लिए save हो जाता है इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को Follow करना है|

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में File Manager या Explorer के ऑप्शन को open करना है
  2. अब ओपन करने के बाद Categories वाले ऑप्शन से हटाकर Storage या Internal वाले ऑप्शन को select करना है
  3. अब आपको निचे स्क्रोल करना है और Whatsapp वाले ऑप्शन पर click करना है
  4. इस पर क्लिक करने के बाद आपको निचे स्क्रोल करके Media वाले option पर click करना है
  5. अब इसके बाद आपको status का एक option दिखाई देगा उस status वाले option पर click करना है
  6. अब आपको उसमे से जो भी status वाले विडियो या फोटो है उनको select करना है
  7. अब status वाले video या photo को select करने के बाद निचे Move वाले option पर click करना है
  8. अब एक बार फिर से आपको अपने Explore या Internal Storage में जाना है और किसी एक File में Past कर देना है
  9. इतना करने के बाद आपके गैलरी में save हो जायेगा आप अपने गैलरी में जाकर चेक कर सकते है|

यह भी पढ़ें

Step 2:

अगर आप भी GB WhatsApp का इस्तेमाल पहले से करते है तो आपको किसी ओर App को Download करने की कोई जरुरत नही है GB WhatsApp में पहले से ही एक ऐसा feature दिया रहता है जिसमे आप किसी के द्वारा लगाये गए Status को आसानी से देख सकते है और WhatsApp Status Download कर सकते है

इस App का ज्यादा लोग इस्तेमाल नही करते है ऐसे में बहुत से लोगो को नही पता होता है कि GB WhatsApp Kya Hai और GB WhatsApp Download Kaise Kare तो इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे|

GB WhatsApp Kya Hai

WhatsApp एक ऐसा सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे बच्चे, जवान और बुजुर्ग हर कोई इसका इस्तेमाल करते है आजकल हर किसी के मोबाइल फ़ोन में कुछ हो या न हो लेकिन WhatsApp जरुर रहता है आजके ज़माने में WhatsApp हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है

सबसे पहले आपको 1 GB WhatsApp Kya Hai के बारे में बता दूँ कि यह WhatsApp का ही एक नया वर्जन लाँच किया गया है GB WhatsApp में पुराने WhatsApp की तरह ही सारी सुविधाए दी गई है जैसे कि विडियो कालिंग, चैटिंग की सुविधा और मेसेजिंग की सुविधा प्रदान की गई है इसे पुराने WhatsApp से अच्छी तरह से कस्टमाइज किया गया है GB WhatsApp में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिया गया है और इसे यूज़ करना भी आसान है|

Read, Also:

अंतिम शब्द:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि WhatsApp Status Download Kaise Kare 2023 और GB WhatsApp Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है आशा करता हूँ कि आपको हमारा या पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा अगर आप नही जानते थे कि Kisi Ka WhatsApp Status Kaise Download Kare तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि WhatsApp Status Save Kaise Kare अगर आप अपने किसी friends को इस के बारे में जानकारी देना चाहते है तो इस आर्टिकल को Share जरुर करें और यदि आपका कोई Question है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते है धन्यवाद…

2 thoughts on “WhatsApp Status Kaise Download Kare पूरी जानकारी हिंदी में 2023”

  1. Attractive component to content. I simply stumbled upon your site and in accession capital to assert that I get in fact
    loved account your weblog posts. Anyway I will be subscribing on your augment and even I fulfillment you get
    right of entry to consistently quickly.

    Reply

Leave a Comment