Mutual Fund Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी में

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Mutual Fund Kya Hai अगर आपको इस के बारे में कोई जानकारी नही है कि सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है और किस Mutual Fund में निवेश करना चाहिए तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Mutual Fund Kya Hai से related सारी जानकारी देने वाले है जैसे कि म्यूचुअल फंड के नुकसान और म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है

Mutual Fund क्या है?

आज के समय में mutual fund अपने ग्राहकों को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कई सुविधाए प्रदान करता है सभी नए लोगो को बाज़ार में निवेश करने का mutual fund सबसे आसान तरीका है नए इन्वेस्टर को शेयर मार्केट में पैसा लगाने में ज्यादा रिश्क होता है वही mutual fund में invest करने में आपका रिश्क कम हो जाता है

Mutual Fund में invest किया गया पैसा किसी एक जगह सुराक्षित रखा जाता है फिर इस invest किये गए पैसे से mutual fund company अपने हिसाब से किसी अच्छी कंपनी के शेयर को खरीदती है निवेशको के द्वारा लगाये गए पैसो पर यूनिट आवंटित किया जाता है और mutual fund के द्वारा शेयर मार्केट में जो भी शेयर ख़रीदा और बेचा जाता है उसमे से हुई कमाई को शेयर होल्डर में बाँट दिया जाता है| तो दोस्तों आपको समझ में आया होगा कि Mutual Fund Kya Hai और आगे इसके फायदे और नुकसान के बारे में बात करेंगे|

यह भी पढ़ें

Mutual Fund के नुकसान

अगर आप को नही पता है कि Mutual Fund Ke Nuksan क्या- क्या है तो दोस्तों इस में निवेश करने से पहले mutual fund के नुकसान के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए नही तो आपका invest किया हुआ पैसा शून्य हो सकता है तो चालिए जानते है म्युचुअल फण्ड के नुकसान से कैसे बचा जाय|

Step 1: रिटर्न की गारंटी नही

Mutual Fund में आपके पैसे पर रिटर्न मिलता ही रहेगा इस की कोई गारंटी नही है लेकिन बाजार में ऐसे कई investing Apps मौजूद है जो अपने investor को फिक्स रिटर्न देती है लेकिन mutual fund में ऐसा नही होता है क्योकि mutual fund का प्रॉफिट सीधे शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है|

Step 2: म्युचुअल फण्ड में लागत पैसे

Mutual Fund Company को संभालने के लिए investor द्वारा जो पैसा invest किया जाता है उसमे से कुछ प्रसेंट mutual fund हाउस में जमा किया जाता है अगर आप कम समय के लिए पैसा invest करते है तो आपको कम खर्चा देना पड़ेगा और यदि आप लम्बे समय के लिए invest करते है तो यह Amount बहुत बड़ा हो सकता है तो इस लिए आपको mutual fund house के बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए|

Step 3: एक्जिट लोन की सुविधा

अगर आप mutual fund में invest करके एक साल के भीतर उसमे से अपना पैसा निकालते है तो आपको mutual fund को 1% का Exit loan देना पड़ता है यदि आप एक साल से अधिक का invest करना चाहते है तो ही म्युचुअल फण्ड इन्वेस्ट करें|

Step 4: पैसे लॉक होने की अवधि

म्युचुअल फण्ड में आपके द्वारा इन्वेस्ट किये गए पैसे को Lock कर दिया जाता है यानी इस पैसे को एक निश्चित समय के लिए जमा कर दिया जाता है जिसे उस समय से पहले निकाल नही सकते है अगर आप समय से पहले निकालना चाहते है तो आपको कुछ प्रसेंट का नुकसान लग सकता है|

Step 5: म्युचुअल फण्ड रिटर्न पर टेक्स देना

म्युचुअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि म्युचुअल फण्ड से कमाये हुए पैसो पर भी टेक्स देना पड़ता है अगर आप 1 साल से कम की अवधि में invest करते है तो आपको short term capital gain के रूप में 15% टैक्स देना पड़ता है और अगर 1 साल से अधिक की अवधि में invest करते है तो आपको long term capital gain के रूप में 10% टैक्स देना पड़ता है|

Step 6: म्युचुअल फण्ड में नियंत्रण की कमी

जैसे कि आपको अब तक यह पता ही चल गया होगा कि म्युचुअल फण्ड में जो भी पैसा हमारा लगा होता है उस पर हमारा कोई नितंत्रण नही रहता है हमारे द्वारा invest किया गया पैसा म्युचुअल फण्ड कंपनी द्वारा शेयर मार्केट या किसी अन्य मार्केट में अपनी मर्जी से invest किया जाता है|

Step 7: म्युचुअल फण्ड में डायरेक्ट इन्वेस्ट करने से हानि

नये इन्वेस्टर को म्युचुअल फण्ड में निवेश करने के लिए पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए यानी आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी होना चाहिए कि म्युचुअल फण्ड कैसे कम करता है अगर इन्वेस्टर को म्युचुअल फण्ड के बारे में कोई जानकारी नही है तो उसे डायरेक्ट invest करने में काफी नुकसान हो सकता है|

Step 8: म्युचुअल फण्ड स्कीम चुनने में गलती

शेयर मार्केट में म्युचुअल फण्ड के द्वारा अलग- अलग स्कीमो को इन्वेस्टर के समाक्ष पेशकश किया जाता है किसी भी इन्वेस्टर को सही म्युचुअल फण्ड स्कीम का चयन करना बहुत ही कठिन होता है ज्यादातर इन्वेस्टर पिछले साल के प्रफेरमेंस को देखकर invest करते है लेकिन आपको भविष्य के प्रदर्शन को देखकर स्कीम का चुनाव करना है हमारा सलाह यही है कि आपको एक बेहतरीन म्युचुअल फण्ड में निवेश करना चाहिए ताकि आप भविष्य में अच्छा रिटर्न कमा सकें|

यह भी पढ़ें
  • nksjhc
  • bsicugj

Mutual Fund Meaning In Hindi

म्यूचुअल फंड क्या है हिंदी में म्युचुअल फण्ड को हिंदी में पारस्परिक निधि कहते है म्युचुअल फण्ड में एक प्रकार का investor द्वारा सामूहिक निवेश किया जाता है|

Mutual Fund के फायदे

जहाँ शेयर मार्केट की बात होती है वहाँ हर किसी के दिमाग में म्युचुअल फण्ड का नाम जरुर आता है कि म्युचुअल फण्ड क्या है और Mutual Fund Ke Fayde क्या है हर एक व्यक्ति Mutual Fund में invest करना चाहता है तो क्या म्युचुअल फण्ड में पैसा invest करना सही है या नही Mutual Fund के कई फायदे है आज इस विषय में हम पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे|

Step 1: व्यवसायी/ पेशेवर प्रबंधन

म्युचुअल फण्ड में आपके द्वारा invest किया गया पैसा Professional Management के द्वारा शेयर मार्केट के किसी बेस्ट शेयर में invest किया जाता है जहाँ से आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सके|

Step 2: विविधता (अलग अलग जगह)

म्युचुअल फण्ड का मूल मंत्र यही है कि आप अपना पूरा पैसा एक ही शेयर में ना लगा कर कई जगह invest करें एक अच्छे निवेशक की यही पैहचान है कि शुराक्षित जगह पर invest करते है|

Step 3: म्युचुअल फण्ड में विकल्प की सुविधा

हर इन्वेस्टर को म्युचुअल फण्ड में सभी तरह के विकल्प की सुविधा दी जाती है चाहे वो कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की हो या अपने निवेश करने की सुरक्षा को लेकर हर तरह के विकल्प मौजूद है|

Step 4: म्युचुअल फण्ड में टेक्स की सुविधा

जब आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से किसी कंपनी के शेयर खरीदते है या बेचते है तो आपको हर शेयर पर 20 रुपये ब्रोक्रेज चार्ज देना पड़ता है लेकिन Mutual Fund में येसा नही है म्युचुअल फण्ड में invest करने पर आपको टेक्स में छूट दिया जाता है|

Step 5: शेयर आसानी से खरीदना

शेयर मार्केट या किसी अन्य मार्केट के शेयर काफी महंगे होते है इन बड़ी कम्पनीयों के शेयर को म्युचुअल फण्ड आसानी से खरीदता है क्योंकि हमारे और आप जैसे कई इन्वेस्टर mutual fund में पैसा invest करते है इन्हीं पैसो से mutual fund बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदता है जिससे हर इन्वेस्टर को काफी मुनाफा होता है|

अंतिम शब्द:

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Mutual Fund Kya Hai, शेयर मार्केट में लम्बे समय में ज्यादा पैसा बनाने के लिए आप सभी को Mutual Fund में निवेश करना चाहिए लेकिन सबसे पहले आपको म्युचुअल फण्ड के नुकसान और म्युचुअल फण्ड के फायदे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें इसके नफा और नुकसान से हमारी कोई जिम्मेदारी नही है|

अगर दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें और शेयर मार्केट के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते है या कोई सलाह देना चाहते है तो आप हमें comment box में पूछ सकते है|

Leave a Comment