Best AdSense Alternative For Wishing Website : दोस्तों, आज में आपको इस Article में Wishing Website को Monetize करने के लिए Top 2 AdSense Alternative के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने Wishing Script को Monetize करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो Post को पूरा और ध्यान से पढना|
Best AdSense Alternative For Wishing Website
दोस्तों, आपको पता ही होगा की आजकल Wishing Script Trend में चल रहा है क्योंकि एक बार आपकी Wishing Script Viral हो गयी तो आप कम से कम 500$ तक कमा सकते है वो भी 30 दिनों में| दोस्तों आजकल लोग जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है और कुछ लोग कमा भी रहे है|
दोस्तों, जिनके पास Google AdSense का Approved अकाउंट होता है वो अपनी Wishing Website में Google AdSense का Ad लगा कर पैसा कमा रहे है पर आपके पास Google AdSense का Approved अकाउंट नही है वो Best AdSense Alternative For Wishing Website का यूज़ करते है तो आप भी AdSense Alternative का Use करके पैसा कमा सकते है किसी दुसरे Ad नेटवर्क का Use करके जो की आपको अच्छा खासा CPC और CPM देता है आज उसके बारे में मैं आपको बनाते वाला हूँ जिसका Use मै भी कर रहा हूँ तो देखते है की वो कौन से 2 AdSense Alternative है|
Happy Holi 2022 Wishing Script Free Download
1. Bullet Profit
सबसे पहले आपको Bullet Profit पर जाकर Publisher पर क्लिक करके Sign Up करना होगा उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का Link Copy करके Bullet Profit में Add Site पर जाकर Paste करना होगा, उसके 2 घंटे बाद आपकी Website को Approval मिल जायेगा, फिर आपको Ad Codes पर क्लिक करके Create करने के बाद Display Ad को Select करके 300x 250 Size का Ads बनाना है और उसका Link Copy करके अपने ब्लॉगर की Theme में आपको जहा Ads दिखाना है वहाँ Paste कर दे, फिर अपने वेबसाइट को Refresh करे अब आपको Bullet Profit का Ad Show हो रहा होगा|
आपके Ads पर जितना ज्यादा Clicks और Views आयेंगे उतना ही ज्यादा आपकी Earning होगी तो है न दोस्तों यह एक Best AdSense Alternative For Wishing Website.
जैसे ही आपके अकाउंट में 5$ Complete होता है आप तुरंत अपने बैंक या Paytm में Withdraw कर सकते है|
2. A-Ads
दोस्तों यह भी काफी पोपुलर Ad Network है जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट को Monetize करके पैसा कमा सकते है पर यह वेबसाइट आपको डॉलर या रुपया में नही बल्कि Bitcoin Crypto के रूप में पैसा देती है दोस्तों आपको मालूम नही है की 1Bitcoin = 14,00000 रुपया तक होता है आप सोच सकते है की इसमे कितना पैसा है| तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की इसको कैसे सेटअप करते है|
जितना ज्यादा आपकी Website पर Traffic होगा उतना ही ज्यादा आपकी Earning होगी| तो है न यह भी Best AdSense Alternative For Wishing Website.
Conclusion
दोस्तों, हमने आपको इस Article में आपको यह बताया की आप अपने Wishing Website को Monetize करके कैसे पैसा कमा सकते है वो भी बिना AdSense के Approval पर| हमने आपको 2 AdSense Alternative के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप Wishing Website से पैसा कमा सकते है| उम्मीद करता हु दोस्तों कि यह आर्टिकल Best AdSense Alternative For Wishing Website आपको पसंद आया होगा| अगर आपका कोई भी प्रश्न है तो आप हमे निचे Comment Box में पूछ सकते है| धन्यवाद
यह भी पढ़ें
BlueHost Web Hosting Review in HIndi