दोस्तों, क्या आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड लगाना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Laptop me Password Kaise Lagaye और Computer me Password Kaise Lagaye के बारे में बताने वाले है इस पोस्ट मदद से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में बहुत ही आसानी के साथ Password को लगा सकते है, तो चलिए शुरू करते है-
Computer और Laptop में Password कैसे लगाये?
Laptop me Password Kaise Lagaye कोई मुस्किल काम नही है आप इसे बहुत ही आसानी के साथ लगा सकते है निचे मैंने कुछ Simple Steps को बताया है जिसे आप Follow करके बहुत ही आसानी के साथ अपने किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में पासवर्ड या Pin लॉक को लगा सकते है-
Note:- लैपटॉप या कंप्यूटर में लॉक कैसे लगाये, इस पोस्ट में आपको Steps के साथ साथ उसके निचे फोटो (Images) के माध्यम से भी दिखाया/बताया गया है जिससे आपको समझने में कोई दिक्कत न हो, आप इस स्टेप को अपने किसी भी Windos जैसे Windos 7, Windos 8, Windos 10 सभी पर कर सकते है|
Follow All Steps:
- सबसे पहले आपको अपना लैपटॉप या कंप्यूटर On कर लेना है
- अब आपको Left Side में सर्च box दिख रहा होगा, सर्च बॉक्स में आपको Settings डालकर सर्च करना है
- अब आपके सामने Settings का आप्शन दिख रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने बहुत से आप्शन आ रहे होंगे, आपको Accounts वाले आप्शन पर क्लिक करना है


6. Sign-in Options पर क्लिक करने के बाद, आपको अब वहां पर Password के Option पर क्लिक करना है

7. Password पर क्लिक करने के बाद अब आपको उसी के निचे Add का आप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है
8. Add पर क्लिक करके के बाद, अब आपको 3 आप्शन दिख रहा होगा New Password, Confirm Password और Password Hint का आप्शन मिलेगा

9. सबसे पहले New Password और दुसरे Confirm Password वाले में आपको वह पासवर्ड डालना है जिसे आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में सेट करना चाहते है
10. और Hint Password में एक ऐसा पासवर्ड डालना है जो सबसे सरल हो जिसे आप कभी न भूले, यदि आप अपना पासवर्ड कभी भी भूल जाते है तो जो आपने Hint पासवर्ड में डाला है उससे आपका लप्टर बहुत ही आसानी से खुल जायेगा|
11. पासवर्ड को डालने के बाद आपको निचे की और Next के आप्शन पर क्लिक करना है
12. Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे सबसे निचे Finish के आप्शन कपर क्लिक करना है|
दोस्तों, जैसा ही आप Finish के आप्शन पर क्लिक करके है उसके तुरंत बाद से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Password लग जाता है|
इसे भी पढ़ें
- Mobile से Facebook Account Delete कैसे करें?
- Pet Animals Name In Hindi and English
- Email Id Kaise Banaye?
- Best Correct English लिखने का तरीका?
- Best High CPC Keywords In India 2022
- Manoj Dey Biography in Hindi
अंतिम शब्द
“Laptop या Computer में Password कैसे लगायें” के बारे में इस पोस्ट में आपको हम ने बताया, उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होना और आपने अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड को लगा भी दिया होगा, यदि आपको पासवर्ड लगाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले| धन्यवाद
Very good writing and very knowledgeable contact…….
thanks, keep visiting our website