IAS Officer Kaise Bane पूरी जानकारी हिंदी में जानें 2022

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे IAS Officer Kaise Bane और आपको IAS Exam के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए IAS भारत के सर्वश्रेष्ठ पढाई में से एक मानी जाती है। इस एग्जाम को पास करने के लिए लाखो स्टूडेंट्स हर साल एग्जाम देते है। लेकिन कुछ गिने चुने तेज दिमाग वाले और स्मार्ट स्टूडेंट्स ही इसे पास कर पाते है। और कुछ स्टूडेंट ऐसे होते है जिन्हे IAS Exam की कुछ भी जानकारी नहीं होती है और फिर भी वो एग्जाम देने बैठ जाते है इसलिए कहा जाता है किसी भी Entrance Exam को देने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए तो आइये सबसे पहले जान लेते है IAS क्या होता है?, IAS OFFICER की पावर क्या है? और ये क्या काम करते है। IAS OFFICER बनने के लिए क्या Qualification चाहिए इसके बाद हम जानेगे कि एक IAS Officer Kaise Bane?

हर किसी का ज़िन्दगी में एक सपना होता है आगे जाकर कुछ न कुछ बने और इसके लिए कड़ी मेहनत करते है कुछ लोग डॉक्टर बनना चाहते है तो कुछ लोग इंजीनियर तो कुछ लोग IAS बनकर ही देश की सेवा करना चाहते है। और अपना नाम रोशन करना चाहते है। लेकिन एक IAS OFFICER बनना आसान काम नहीं है इसके लिए Hard Work के साथ Smart Study करना भी बहुत जरुरी है।

IAS का Full Form

IAS का full form INDIAN ADMINISTRATIVE SERCIVES होता है। जिसे हम भारतीय प्रशासनिक सेवाएँ ( IAS ) कहते है। हर साल UPSC ( Union Public Service Commission ) Conduct करती है UPSC हर साल करीब 24 Service देने के लिए एग्जाम Conduct करती है। जिसमे IAS, IPS, IFS, IRAS इत्यादि UPSP IAS Exam टिअर करने के बाद आपको अलग अलग जोन में भेजा जाता है। हर IAS OFFICER का काम अपने जोन में अलग अलग होता है|

यह भी पढ़ें

IAS Officer Kaise Bane

अगर आपको IAS OFFICER बनना है तो इसके लिए सबसे पहले 12 वी पास करनी होगी अगर आप अभी स्कूल में है तो आप किसी भी स्ट्रीम में चाहे वो Science, Art, Commerce हो बस आपको केवल 12 वी पास करनी है

12 वी कर लेने के बाद अब आपको जिस भी फील्ड इंट्रेस्ट हो उस में आपको अपनी स्नातक Graducation पूरी कर लेनी है। क्योकि एक IAS OFFICER बनने के लिए Graduate होना बहुत जरुरी है तभी UPSC Civil Service के एग्जाम में आप बैठ सकते है| जैसे ही आपकी स्नातक पूरी हो जाए तब आपको UPSC के लिए अप्लाई कर देनी चाहिए या फिर चाहे तो आप फाइनल ईयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है।

तो अगर आप IAS, IPS, IFS, IRAS जैसे एग्जाम देना चाहते है तो सभी के लिए आपको UPSC Exam देना होगा क्योंकि UPSC ही इन एग्जाम को कंडक्ट करता है। और ये सबसे मुश्किल एग्जाम है|

IAS OFFICER बनने के लिए Entrance Exam

तो अगर आप UPSC Exam के लिए अप्लाई कर देते है तो आपको 3 स्टेज पूरी करनी होगी सबसे पहले कैडिडेट्स को प्रिलिमिनरी एग्जाम ( UPSC Preliminary Exam ) पास करनी पड़ती है प्रीलिम्स एग्जाम पास कर लेने के बाद स्टूडेंट्स को मेंस एग्जाम ( UPSC Mains Exam ) देना होता है और इसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू ( UPSC Interview ) के लिए बुलाया जाता है|

प्रीलिम्स एग्जाम

UPSC के प्रीलिम्स एग्जाम में दो-दो घंटे के 2 पेपर होते है. पेपर सीसैट क्वालीफाइंग होता है और इसमें पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर लाना जरुरी होता है। और पहले पेपर के आधार पर कटऑफ तैयार किया जाता है। और उम्मीदवार कटऑफ के अनुसार मेंस के लिए चयनित होते है।

मेंस एग्जाम

मेंस एग्जाम में दो पेपर लैंग्वेज दे होते है, जो क्वालीफाइंग होते है और इनमें 33 फीसदी नंबर लाना जरुरी है। दोनों तीन-तीन घंटे के होते है.एक पेपर निबंध का होता है और तीन में अपनी पसंद की अलग-अलग टॉपिक पर दो निबंध लिखने होते है, इसके अलावा जनरल स्टडीज के 4 पेपर होते है जिनके लिए तीन-तीन घंटे का समय मिलता है, और आखिर में ऑप्शनल पेपर होता है, जिसमे 2 एग्जाम होता है और इसका विषय उम्मीदवार द्वारा चुना जाता है|

इंटरव्यू

मेंस रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार को एक डिटेल ऍप्लिकेयन फॉर्म भरना होता है,जिसके आधार पर पर्सनालिटी टेस्ट होता है, फॉर्म में भरी हुई जानकरियों के आधार पर ही इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछे जाते है. और इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और इसे के आधार पर ऑल इंडिया रैंकिंग तय की जाती है|

आईएएस अधिकारी के लिए पात्रता मानदंड

दोस्तों, IAS अफसर बनने के लिए के आपके पास कुछ पात्रता का होना बहुत जरुरी है जो मैंने आपको निचे Step by Step बताया है तो चलिए जानते है-

  1. Candidate Indian भारतीय होना चाहिए
  2. आप Graduate होने चाहिए किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में
  3. आपकी उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए जनरल स्टूडेंट के लिए। जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट सिर्फ 6 बार एग्जाम दे सकते है
  4. SC/ST के लिए उम्र 21 से 17 साल तक होनी चाहिए SC/ST कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए कोई एग्जाम एटेम्पट लिमिट नहीं है
  5. OBC के लिए 21 से 35 तक उम्र होनी चाहिए इस कैटेगरी के स्टूडेंट 9 बार एग्जाम के लिए एटेम्पट कर सकते है
  6. फिजिकल डिसएबल (Physical Disable) कैंडिडेट के लिए 21 से 42 साल रखी गई है। और इस कैटेगरी में General and OBC के लिए कुल 9 एटेम्पट दिए गए है और SC/ST के लिए कोई लिमिट नहीं है आप जितनी बार एग्जाम दे सकते है|

अंतिम शब्द

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको IAS से जुडी सभी जानकारी दी है तो उम्मीद करते है कि यह पोस्ट IAS Officer Kaise Bane आपको जरूर अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें

Leave a Comment