दोस्तों AdSense के आलावा और कोई Ad नेटवर्क नही है जिसकी मदद से हम अपने YouTube विडियो को Monetize करके पैसा कमा सके, अगर आपकी कोई Blog या Website होती तो आप उसे किसी दुसरे Ad नेटवर्क से Monetize क्र सकते है पर YouTube पर केवल आप Google AdSense से ही Monetize कर सकते है तो चलिए जानते है कि How To Create AdSense Account For YouTube In Hindi.
Google AdSense क्या है? What is Google AdSense In Hindi?
इसकी मदद से आप अपने YouTube पर आने वाले Visitors को Monetize करके ( उनको Google AdSense का Ad दिखाना ) पैसा कमा सकते है|
How To Create AdSense Account For YouTube In Hindi ( अकाउंट कैसे बनाये )
3. जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमे आपसे आपको अपनी Website का लिंक मांगेगा जिसके स्थान पर आप अपने YouTube का लिंक डाल देना , फिर आपको अपना Gmail I'd डालना है उसके बाद Yes वाले Option पर क्लिक करना के बाद Save And Continue पर क्लिक क्र देना है| निचे Screenshot देखे .
5. अब आपको YouTube पर जाकर Monetization के लिए apply करना होगा फिर YouTube की Team आपके YouTube Channel को जाचने के बाद Approval दे देगी जिसके बाद आपकी YouTube Videos पर Ad आना शुरू हो जायेगा|
6. अपनी Earning देखने के लिए आपको Google AdSense पर जाना होगा, जिसमे आपको आपकी पूरी Income Show करेंगा| निचे Screenshot में देखें.
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको How To Create AdSense Account For YouTube In Hindi पूरी तरह से समझ में आया होगा, अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे Comment कर सकते है|
अगर दोस्तों, Article पसंद आया हो तो Share जरूर करें, धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
* प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये
* Google AdSense Account 100% Approval Tricks 2020
* Monetize Blog With Amazon Ads Full Guide in 2020
* Best AdSense Alternative For Wishing Website In Hindi 2020
Post a Comment